
अगर आप ग्रेजुएट है और बैंक में नौकरी करना चाहते है. तो बैंकिंग क्षेत्र में आयी बंपर बहाली का फायदा उठा सकते है और अपने करियर को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS), पंजाब नैशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और ग्रामीण बैंको में बंपर वैकेंसी के लिए भर्ती शुरू हो गयी है.
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल टू और थ्री और ऑफिस असिस्टेंट के लिए बंपर बहाली निकाली है. IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून है. आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे.. https://ibpsonline.ibps.in/rrbxiioamy23/ और https://ibpsonline.ibps.in/crps23may23/
पंजाब नेशनल बैंक ने भी 240 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया है. अधिकारी और प्रबंधक स्तर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है. 11 जून आवेदन करने की अंतिम तारीख है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा. चयन के बाद वेतन 49910 से 78230 प्रतिमाह मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.pnbindia.in/downloadprocess.aspx?fid=r0L1x+wxZsbHQr8Eo2DtTQ==
आईबीपीएस ने ग्रामीण बैंको के लिए वैकेंसी निकाली है. ग्रामीण बैंक, ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर आदि के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. विस्तृत जानकारी के लिए आईबीपीएस के ऑफिशल वेबसाइट या दिए गए लिंक पर क्लिक करे.. file:///C:/Users/User/Downloads/Final_Ad_CRP_RRB_XII.pdf
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर अफसर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर बहाली का विज्ञापन जारी किया है. एग्जीक्यूटिव पद पर आवेदन देने का आखिरी मौका सात जून है. इसके लिए 25 साल तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. वहीं स्पेशलिस्ट कैडर अफसर के लिए आवेदन का आखिरी मौका 15 जून है. 136 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है. डिटेल में इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advt-Spl-23-24-May222023.pdf
आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव के पद की डिटेल जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisement-Executive-On-Contract-2023-24.pdf



