Jharkhand

27 जून के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय

27 जून के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय

गतिशील मगही समाज के तत्वावधान में गुरुवार को एक बैठक सिजुआ हाई स्कूल के प्रांगण में की गई । बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संयुक्त सचिव प्रमोद मेहता और संचालन संगठन सचिव मनोज मेहता ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। झारखंड में बेतहाशा बेरोजगारी और अप संस्कृति अश्लीलता को समाज के लिए संकट करार दिया। इसके समाधान का वास्तविक स्वरूप क्या होगा इसी पर सरकार और जनमानस का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हजारीबाग जिला मुख्यालय के समक्ष बेरोजगारी संघ एवं महिला समाज के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 27 जून को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक में महिला महासचिव प्रशांता आनंद ,केंद्रीय पंच शाखा सचिव देवकी प्रसाद, केंद्रीय वित्त सचिव दिलीप ठाकुर, प्रमोद मेहता सचिव धनंजय कुमार वित्त सचिव बालेश्वर मेहता जिला पंच शाखा सचिव वीरेंद्र रजक चौपारण प्रखंड सचिव रवि सोनी पदमा प्रखंड सचिव राजू रजक सदर प्रखंड सचिव सुरेश प्रसाद डॉ सुरेश महादेव ठाकुर पदमा वित्त सचिव मनोज कुमार ज्योति रंजन कृष्णा कुमार दीपक जी लालजीत जी शंभू जी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button