Jharkhand
Jharkhand Breaking News LIVE: गढ़वा में डायन-बिसाही में बहन ने पति के साथ मिलकर चढ़ा दी बहन की बलि
Jharkhand Breaking News LIVE: गढ़वा में डायन-बिसाही में बहन ने पति के साथ मिलकर चढ़ा दी बहन की बलि

डायन-बिसाही में बहन ने पति के साथ मिलकर चढ़ा दी बहन की बलि
गढ़वा (पीयूष तिवारी) : नगरउंटारी थाना क्षेत्र में डायन-बिसाही को लेकर एक महिला की बली चढ़ाने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है और छानबीन में जुट गयी है. नगरउंटारी के वार्ड नंबर-छह के उरांव टोला में डायन-बिसाही को लेकर गुड़िया देवी (26 वर्ष) को उसकी सगी बहन ललिता देवी एवं बहनोई दिनेश उरांव (ओझागुनी) ने बलि दे दी. थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पूछताछ के लिये पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.