Site icon ranchilive

Jharkhand Breaking News LIVE: अनगड़ा के जोन्हा टोली में भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या की

अनगड़ा में भतीजे ने चाचा की हत्या की

राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित जोन्हा टोली में आपसी विवाद में भतीजा ने चाचा की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. घटना सुबह छह बजे की है. भतीजे ने धारदार हथियार दावली से अपने चाचा के ऊपर हमला किया. इससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम गोपाल मुंडा है. वहीं अभियुक्त का नाम बिरसा मुंडा है.

Exit mobile version