
रांची: बिहार के बाद अब झारखंड में भी एसआइआर (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी गयी है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा साल 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूची की कॉपी आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। यह सूची सीईओ, झारखंड के वेबसाइट के दिए गए लिंक https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx पर जन साधारण के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। चुनाव आयोग ने राज्य के प्रत्येक मतदाता से अनुरोध किया है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें।
वैसे मतदाता जो रोजगार या अन्य प्रयोजन से राज्य के बाहर निवास कर रहें हैं, तथा वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे सम्बन्धित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची पर भी अपना नाम देख सकते हैं।
इसके साथ ही राज्य में 18 सितंबर 2025 से 2003 के मतदाता सूची का प्रिंट कॉपी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालयों में भी अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगा।
आपको बता दें कि बुधवार को नयी दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के साथ बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में राष्ट्रव्यापी एसआइआर को लागू करने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई थी। एसआइआर को लेकर बिहार में भी घमासान की स्थिति बनी हुई है। लाखो लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी बीते दिनों आधार कार्ड को मान्य दस्तावेज के तौर पर एसआइआर प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया है।



