Jharkhand Breaking News: नक्सली संगठन JJMP का हार्डकोर नक्सली लवकुश बिहार से गिरफ्तार
Jharkhand Breaking News: नक्सली संगठन JJMP का हार्डकोर नक्सली लवकुश बिहार से गिरफ्तार

नक्सली संगठन JJMP का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
पलामू (नौशाद) : हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन JJMP का सक्रिय सदस्य लवकुश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में हुसैनाबाद SDPO पूज्य प्रकाश ने बताया कि एसपी चंदन कुमार सिन्हा को जानकारी मिली थी कि नक्सली संगठन जेजेएमपी का हार्डकोर सदस्य लवकुश पासवान बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के आस-पास देखा गया है. सूचना मिलते ही SDPO के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टंडवा थाना क्षेत्र भेजा. यहां टंडवा थाना की पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सूचना मिली कि लवकुश पासवान टंडवा थाना क्षेत्र के पांडु गांव में है. सूचना मिलते ही पुलिस दल उक्त स्थान पर पहुंचकर उसे घर से दबोचा. गिरफ्तार नक्सली लवकुश पासवान छतरपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाना में कई मामले दर्ज हैं.