
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल 1927 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित इस कार्यक्रम में सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सभी संबंधित विभागों को इससे संबंधित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। कार्मिक विभाग की ओर से अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। राज्य सरकार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए वित्त सचिव प्रशांत कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया है, जबकि रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कार्यक्रम की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह नियुक्ति छह विभागों के लिए होगी।



