नए साल की सौगात: मोरहाबादी मैदान में जेएसएससी सीजीएल पास अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 दिसंबर को मोरहाबादी में आयोजित भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गयी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे।

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 दिसंबर को मोरहाबादी में आयोजित भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गयी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। कार्यक्रम की तैयारी कैबिनेट सचिवालय और जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2015 चयनित अभ्यर्थियों को नए साल की सौगात देने जा रहे है। भव्य कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। रांची का मोरहाबादी मैदान फिर एक बार भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का साक्षी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक के बाद एक नियुक्तियों की सौगात दे रहे है। हाल ही में रांची के मोरहाबादी मैदान में ही आयोजित भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त 8000 से अधिक सहायक आचार्यो, जेपीएससी सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था। एक साथ भव्य समारोह में 9000 युवाओ को नियुक्ति पत्र देकर हेमंत सोरेन सरकार ने इतिहास रचा था। मुख्यमंत्री मिशन मोड़ पर राज्य के युवाओ को अवसर देने के लक्ष्य में लगे है। जिसका प्रमाण है कि एक महीने के अंदर ही सीएम दूसरी बार मोरहाबादी में आशाओ और आकांक्षाओं से भरे युवाओ को नियुक्ति की सौगात देंगे। आपको बता दे कि जेएसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों ने एक वर्ष के लंबे संघर्ष से सफलता प्राप्त की थी। तमाम अड़चनों के बावजूद झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा संचालन के संकल्प पर सत्य की मुहर लगाई थी। अदालत ने जेएसएससी को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था, जिसके बाद जेएसएससी के सफल अभ्यर्थियों ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात भी की थी और लगातार सरकार के द्वारा किये जा रहे निष्पक्ष और ईमानदार प्रयासों की सराहना की थी। सीजीएल 2023 परीक्षा के तहत विभिन्न पदों पर कुल 2015 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 847 सहायक अनुभाग पदाधिकारी (एएसओ), 293 कनीय सचिवालय सहायक, 170 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 4 प्लानिंग असिस्टेंट, 191 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, 249 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और 178 अंचल निरीक्षक शामिल हैं।



