रांची के बहुमंजिली अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लाखो की संपत्ति खाक, देखिये वीडियो..
आग झारखंड पुलिस के सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक के फ्लैट में लगी। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटे और धूंवो का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।

Ranchi. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पर्ल अपार्टमेंट के ग्यारहवे फ्लोर में आज भीषण आग लग गयी। आग झारखंड पुलिस के सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक के फ्लैट में लगी। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटे और धूंवो का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।
इस आगलगी की घटना से सहमे अपार्टमेंट के फ्लैट ओनर्स ने बताया कि सुबह 7:30 बजे अचानक फ्लैट से धुंवा निकलना शुरू हुआ। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही खिड़कियों का चटकना और आग बाहर निकलना शुरू हो गया। स्थानीय लोगो ने आनन् फानन में फायर ब्रिगेड को फोन लगाया, दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, मगर तबतक फ्लैट के अंदर मौजूद लाखो की संपत्ति जलकर राख बन गयी थी।
आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। कुछ लोग शार्ट सर्किट तो कुछ लोग गैस लीकेज को बड़ा कारण मान रहे है। पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि आग किन कारणों से लगी।
जिस समय फ्लैट में आग लगी उस वक़्त फ्लैट में पूरा परिवार मौजूद था। सभी ने समझदारी और सूझ बूझ दिखाते हुए समय रहते फ्लैट खाली कर दिया। बिल्डिंग के अन्य लोग भी तुरंत फ्लैट से निकलकर नीचे आ गए। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने से आस पास के फ्लैट्स को भी हल्का नुकसान हुआ है।



