डॉ. नुसरत परवीन को तीन लाख रुपये सैलरी और मनचाही पोस्टिंग की सरकारी नौकरी देने के मंत्री इरफ़ान अंसारी की घोषणा को जेएमएम ने बताया उनका निजी विचार, मंत्री इरफान अंसारी अपने घोषणा पर अड़े
जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मंत्री इरफान अंसारी ने जो कुछ भी कहा है वह उनका निजी विचार है।

रांची. बिहार की आयुष डॉक्टर डॉ. नुसरत परवीन को झारखंड में तीन लाख रुपये महीने की सरकारी नौकरी, मनचाही पोस्टिंग, फ्लैट देने के मंत्री इरफान अंसारी के ऑफर पर झामुमो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मंत्री इरफान अंसारी ने जो कुछ भी कहा है वह उनका निजी विचार है।
इधर, मंत्री इरफान अंसारी ने अपने ऑफर पर अड़े हुए है। मंत्री ने कहा की उन्होंने जो ऑफर दिया है उसपर वे अब भी कायम है। उन्होंने कहा कि इस फैसले को आरएसएस और भाजपा की नजर से नहीं देखना चाहिए। किसी के साथ भी अन्याय होगा तो उसके लिए मेरी संवेदना है। हम झारखंड में जात पात नहीं चलने देंगे। क्या नियुक्ति नियम के अनुकूल है, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह नियम के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की बेटी के साथ ऐसा होता तब भी क्या गिरिराज सिंह ऐसा ही रवैया रखते।



