HeadlinesJharkhandRanchi

मुस्लिम युवती का हिजाब खींचने को लेकर बिहार के सीएम नितीश कुमार के खिलाफ रांची में मामला दर्ज, लिखित शिकायत में कार्रवाई की मांग

रांची: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ रांची के इटकी थाने में लिखित शिकायत की गई है। यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुर्तजा आलम नाम के व्यक्ति ने कराई है। थाने में की गई शिकायत में कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान हिजाब खींचा जाना व्यक्तिगत मामला न हो कर सार्वजनिक डोमेन का विषय बन चुका है।

धार्मिक परिधान के साथ सार्वजनिक मंच पर किया गया ऐसा व्यवहार न केवल आपत्तिजनक है बल्कि महिला की गरिमा, लज्जा और शारीरिक स्वायत्तता पर प्रत्यक्ष आघात करना है। लिखित शिकायत में मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

पहले नियुक्ति पत्र दिया, फिर बोले- इसे हटाइए:

दरअसल बीते सोमवार को CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे।

महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया, हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया।

नुसरत ने बिहार छोड़ा, बोलीं- अब नौकरी जॉइन नहीं करूंगी, मुख्यमंत्री का इरादा जो हो, मुझे तकलीफ हुई:

CM नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था, उन्होंने बिहार छोड़ दिया है। वो अब कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं।

15 दिसंबर को ये घटना हुई, इसके अगले दिन ही नुसरत कोलकाता में अपने परिवार के पास आ गईं। वो पढ़ाई में बहुत तेज हैं। डॉक्टर बनना उनका सपना था।

फिलहाल वो बिहार सरकार की नौकरी जॉइन नहीं करेंगी। परिवार नुसरत परवीन को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो वापस बिहार आकर नौकरी जॉइन करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। ये बातें शहनवाज से नुसरत के भाई ने कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button