HeadlinesJharkhandRanchi

झारखंड की मेजबानी में ईस्ट जोन बैंड प्रतियोगिता का भव्य समापन, तीन वर्ग में झारखंड बना चैंपियन

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित जोनल स्तरीय ईस्ट जोनल बैंड प्रतियोगिता का भव्य समापन आज झारखंड के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूर्व भारत के 6 विभिन्न राज्यों झारखंड , असम, मिजोरम, त्रिपुरा, उड़ीसा, सिक्किम के 15 बालक एवं बालिका वर्ग के पाइप एवं ब्रास बैंड प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर संगीत, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय दीपक बिरुवा, राजस्व, निबंधन एवं परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना विकसित होती है तथा खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि कला, संस्कृति और संगीत किसी भाषा या सीमा में बंधे नहीं होते। पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग भाषाओं और सभ्यताओं के बावजूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों की लय और ताल में एकरूपता देखने को मिली।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने समापन संबोधन में कहा कि इस प्रकार की बैंड प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता एवं सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार पाइप बैंड बालिका एवं बालक वर्ग में झारखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दोनों वर्गों में सिक्किम को द्वितीय एवं मिजोरम को तृतीय स्थान मिला। ब्रास बैंड बालिका वर्ग में त्रिपुरा ने प्रथम, झारखंड ने द्वितीय एवं असम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं ब्रास बैंड बालक वर्ग में झारखंड प्रथम, त्रिपुरा द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य को 10,000 रूपये,द्वितीय स्थान को 7,000 तथा तृतीय स्थान को ₹3,000 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता के चारों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्यों को राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक चंद्रदेव सिंह द्वारा किया गया।

सभी विजेता राज्यों को राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग तथा खेल कोषांग के सदस्यों द्वारा हार्दिक बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button