
रांची: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना के तहत रांची जिले के पेंशनधारियों को दिसंबर माह की पेंशन राशि भेज दी गई है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कुल 2,28,349 लाभुकों के बैंक खातों में DBT के जरिए 1,000-1,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसके लिए सरकार की ओर से कुल 22 करोड़ 83 लाख 49 हजार रुपये जारी किए गए.
किस योजना में कितने लाभुक?
दिसंबर माह में रांची जिले के लाभुकों की संख्या इस प्रकार रही— आदिम जनजाति पेंशन योजना के 340, HIV/AIDS पीड़ित सहायतार्थ पेंशन के 419, वृद्धावस्था पेंशन के 1,79,708, निराश्रित महिला पेंशन – 47,874, ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन के 08 लाभुकों के खाते में योजना के तहत राशि भेजी गयी है.
बैंक अकाउंट से आधार सीडिंग ना होने की वजह से कई लाभुकों के खाते में नहीं पहुंची राशि:
जिला प्रशासन ने बताया कि कुछ लाभुकों को पेंशन इसलिए नहीं मिल सकी क्योंकि उनके बैंक खाते आधार से सीड नहीं हैं. ऐसे सभी लोगों को जल्द से जल्द अपनी बैंक शाखा में जाकर आधार लिंक कराना जरूरी है. इसके अलावा, पेंशन योजना का लाभ लगातार मिलता रहे, इसके लिए सभी लाभुकों से अपने प्रखंड/अंचल कार्यालय में भौतिक सत्यापन कराने की भी अपील की गई है.



