
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के पदों पर अटकी नियुक्ति प्रक्रिया अब अभ्यर्थियों के लिए सिरदर्द बन चुकी है. स्टेट लेवल के पांच सविंदा पदों पर नियुक्ति के लिए अप्रैल 2023 में विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन 2-2 बार लिखित परीक्षा होने के बावजूद आजतक परिणाम का कोई पता नहीं है. स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नवंबर 2023 में पहली लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके बाद जनवरी 2024 में दूसरी परीक्षा भी शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित की गयी. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2025 भी अब समाप्त होने को है, लेकिन स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के पदों पर नियुक्ति को लेकर एक भी अपडेट जारी नहीं किया गया है. इससे इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में निराशा है. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बताते है कि परीक्षा शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों से एक हजार रूपये लिए गए थे. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई निदेशक आये-गए, लेकिन बहाली आगे नहीं बढ़ी. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग और जेईपीसी से पूछा है कि दो परीक्षाओं के बाद भी रिजल्ट क्यों जारी नहीं किया जा रहा है? बहाली रुकी हुई है या रोकी गयी है? अभ्यर्थियों ने परियोजना से शीघ्र नियुक्ति की मांग की है.



