HeadlinesJharkhandRanchiSports

शहर में चढ़ने लगी क्रिकेट का जूनून, ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही काउंटर पर उमड़ी क्रिकेट प्रेमियों की भीड, सुबह 6 बजे से कतार में डटे रहे क्रिकेट फैंस, देखिये तस्वीरें

आज से जेएससीए स्टेडियम के छह टिकट कॉउंटरो में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई। ऑफलाइन करीब 18,000 टिकटों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।

रांची. 30 नवंबर को होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन डे मैच का उत्साह चरम पर है। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों से खेल प्रेमी अहले सुबह ही रांची पहुंचने लगे। आज से जेएससीए स्टेडियम के छह टिकट कॉउंटरो में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई। ऑफलाइन करीब 18,000 टिकटों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। टिकटों की बिक्री शुरू होते ही काउंटर पर क्रिकेट फैंस की भीड उमड़ पड़ी।


आज सुबह 6 बजे से काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगने लगा। जोश ऐसा कि सुबह 9 बजे तक हजारो क्रिकेट फैंस जेएससीए स्टेडियम पहुंच गए थे। भीड प्रबंधन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

टिकट लेने के लिए कुल छह काउंटर बनाये गए है। एक काउंटर महिलाओ के लिए आरक्षित है। जबकि दिव्यांगों के लिए इसबार कोई विशेष प्रबंध नहीं किया गया है। काउंटर पर ऑनलाइन टिकट भी बेचे जा रहे है, उत्साह ऐसा कि टिकट खिड़की खुलते ही सात हज़ार ऑनलाइन टिकट दो घंटे के अंदर ही बुक हो गए। काउंटर पर एक व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाकर सिर्फ दो ही टिकट मिलेगा।


टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार जेएससीए प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है। कॉउंटरो पर AI बेस्ड सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिससे एक बार से अधिक कोई व्यक्ति अगर टिकट लेने पहुंचे तो उसकी पहचान की जा सकेगी।

लम्बे समय के बाद रांची को वन डे की मेजबानी मिली है। धोनी की धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम को खेलते देखना हर किसी का सपना है। यही वजह है कि लोग बढ़ते ठंड के बावजूद टिकट खिड़की से हिलने का नाम नहीं ले रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button