
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का दुरुपयोग कर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को फोन कर परेशान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत मुख्यमंत्री के प्राइवेट असिस्टेंट जय प्रसाद ने गौड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शिकायत के अनुसार 15 नवंबर की रात करीब 9:50 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को झारखंड का मुख्यमंत्री बताकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री को फोन किया और अनर्गल रूप से परेशान किया। शिकायत में उल्लेख है कि इससे पहले भी इसी नंबर से राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को फोन कर परेशान किया गया था। बताया गया कि ट्रू कॉलर पर जिस नंबर से कॉल किया गया है, वह अभिजीत न्यू सिम जिम पीटी के नाम से दिख रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने और वीवीआईपी को परेशान करने का निंदनीय कृत्य बताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि आरोपी की तत्काल पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इधर, रांची पुलिस की साइबर सेल और तकनीकी टीम मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि पिन लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और सिम कार्ड के आधार पर आरोपी की जल्द पहचान की जायेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तरह के कॉल किसी साजिश के तहत तो नहीं किये जा रहे हैं?



