
रांचीः घाटशिला विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद भाजपा और जेएमएम प्रत्याशी सहित सभी 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इधर, मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आईं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के बूथों में लोग बड़े ही उत्साह के साथ मतदान करते नजर आए. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलता रहा. हालांकि कुछ बूथों पर वोटर की लाइन में खड़ा होने की वजह से मतदान देर शाम तक चला.
शांतिपूर्वक मतदान संपन्न
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने का दावा किया है. शाम पांच बजे तक हुए मतदान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक घाटशिला उपचुनाव में 73.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि देर रात तक यह आंकड़ा बढ़ सकता है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि घाटशिला के 300 पोलिंग बूथों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई. सभी पोलिंग पार्टियां आज शाम तक रांची लौट आएंगी, जबकि तीन पोलिंग पार्टियां कल लौटेंगी.



