
घाटशिला: गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मंगलवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के लिए प्रचार करने पहुंचीं। उन्होंने गालूडीह आंचलिक मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान मंच पर उनके साथ मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री सुदिव्य सोनू और झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जनसभा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया। स्वर्गीय रामदास सोरेन की पत्नी भी मंच पर उपस्थित थीं, जो इस अवसर पर भावुक हो गईं।

अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन ने झारखंड आंदोलन में दिशोम गुरु का साथ दिया था। वे अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में सक्रिय रहते थे। उन्होंने बताया कि रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन एक शिक्षित प्रत्याशी हैं। इसलिए झामुमो ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

कल्पना सोरेन ने झामुमो सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी और मईया सम्मान योजना प्रमुख हैं। कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि केंद्र से चाहे कितने भी बड़े नेता घाटशिला आएं, यहां की जनता ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में भी नकारा था और इस उपचुनाव में भी वही परिणाम देगी।



