
रांची: झारखंड के पलामू जिले में एक नवजात शिशु की हत्या कर दी गई है। दो से तीन दिन के बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। उसका सिर शहर थाना क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद हुआ है, जबकि धड़ अभी तक नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और नरबलि की आशंका पर भी जांच कर रही है।
यह घटना शहर थाना क्षेत्र की है। पांकी रोड पर जीएलए कॉलेज के आगे संत जेवियर स्कूल के पीछे हनुमान नगर में टेढ़वा नदी के किनारे झाड़ी में नवजात का कटा सिर मिला। घटनास्थल के पास एक श्मशान घाट भी है। बच्चे का धड़ मौके से गायब होने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस नरबलि की आशंका को देखते हुए इस पहलू पर भी जांच कर रही है। पिछले तीन-चार दिनों के दौरान शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि नवजात बच्चे के बारे में पता लगाया जाएगा।
सिर को पुलिस ने जब्त कर एमएमसीएच भेज दिया:
पुलिस को रात करीब आठ बजे नवजात का सिर फेंके जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि यह एक नवजात शिशु का सिर है, जिसे धड़ से अलग किया गया था। सिर को पुलिस ने जब्त कर एमएमसीएच भेज दिया है।
पुलिस बच्चे के धड़ की बरामदगी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे का सिर यहां कैसे आया। इलाके के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बच्चे की गर्दन पर खून के निशान देखकर आशंका जताई जा रही है कि यह घटना गुरुवार शाम को ही अंजाम दी गई होगी।



