HeadlinesJharkhandPolitics

घाटशिला उपचुनाव में भाजपा और जेएमएम प्रत्याशी ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन की सभा में उमड़ा जनसैलाब, बाबूलाल सोरेन ने किया रोड शो

घाटशिला: घाटशिला उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने आज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी उनके साथ मौजूद रहे. नामांकन से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. हेमंत सोरेन की जनसभा के दौरान समर्थको की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बाबूलाल सोरेन के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, समेत कई सांसद, विधायक मौजूद रहें. घाटशिला उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने सोमेश सोरेन को जीत दिलाने की अपील की:

नामांकन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने सभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सोमेश सोरेन को जीत दिलाने की अपील जनता से की. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार वोट बंटने नहीं देना है. अभी हमारे विपक्ष के लोग अलग-अलग राज्य से एक दर्जन मुख्यमंत्री के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं, कोई बात नहीं एक दर्जन क्या? दो दर्जन भी आ जाए तो उस पर अकेला यहां का मुख्यमंत्री भारी पड़ेगा और वह इसलिए क्योंकि यहां के मुख्यमंत्री हम नहीं हैं यहां के मुख्यमंत्री आप यानी जनता हैं.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की ताकत ही मेरी ताकत है और इसी ताकत के बदौलत हम फिरकापरस्त लोगों से लोहा लेते हैं और आने वाले दिनों में विरोधी लोग जो-जो गोला फेंकेंगे उस गोले का हम लोग ऐसा छक्का छुड़ाएंगे कि जो जहां से आया है उससे भी दूर चले जाएगा. यहां उपस्थित होकर झामुमो और गठबंधन प्रत्याशी सोमेश को अपना स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत आभार और जोहार.

नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके पीछे-पीछे ही हमारे बड़े भाई मंत्री रामदास सोरेन का भी निधन हो गया न जाने क्या संजोग है? यह हम नहीं बता सकते लेकिन कोई ना कोई जरूर ताकत है जो ऐसी स्थिति पैदा करती है कि हमने सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

झामुमो के सभी सांसद और विधायक 22 अक्टूबर से घाटशिला में कैंप करेंगे:

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. झामुमो ने यहां से दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को और भाजपा ने चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है. यह चुनाव झामुमो के लिए जहां स्वर्गीय रामदास सोरेन की विरासत को बचाने की लड़ाई है, तो वहीं लगातार राज्य में हर चुनाव में हार का सामना कर रही भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. दोनों ही पार्टियां इस चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को बुधवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास पर बुलाया. हाइलेवल मीटिंग की. एक-एक तैयारी पर बारीकी से चर्चा की गई. बैठक में हेमंत सोरेन ने सभी सांसदों-विधायकों को 22 अक्टूबर से घाटशिला में कैंप करने का निर्देश दिया है. इन सभी को एक-दो पंचायतों की जिम्मेदारी दी जाएगी. वे उस पंचायत में रहकर प्रचार-प्रसार करेंगे और पूरे पंचायत की मॉनिटरिंग करेंगे.

झामुमो ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची:

घाटशिला उपचुनाव के लिए झामुमो ने गुरुवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों के रूप में अनुमति देने और पास जारी करने की मांग की.

इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूआ, योगेंद्र प्रसाद, हफीजुल अंसारी, सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद सरफराज अहमद, डॉ. महुआ माजी, जोबा मांझी, विजय हांसदा शामिल हैं. इनके अलावा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, सविता महतो, बसंत सोरेन, विकास मुंडा, डॉ. लुईस मरांडी, अंजनी सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, भूषण तिर्की, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, सुखराम उरांव, मो. ताजुद्दीन अंसारी, उमाकांत रजक, आलोक सोरेन, जगत माझी, हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधायक बैजनाथ राम, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भट्‌टचार्य, अभिषेक पिंटू, रामसुर्या मुंडा, कुणाल षांडगी, रामलाल मुंडा, लक्ष्मण टुडू, बारी मुर्मू हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button