
रांची: क्या रांची में एक बड़े और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की छात्राएं ओयो होटल में सेक्स रैकेट चलाती हुई पकड़ी गयी है? क्या ये छात्राएं 3 हजार से लेकर 5 हजार रूपये तक में अपने जिस्म का सौदा करती थी? दरअसल, रविवार को एकाएक सोशल मीडिया में रांची में बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ होने की खबर, जंगल में आग की तरह फैलने लगी. सोशल मीडिया में कई यूजर्स ने दावा किया कि रांची के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की छात्राएं ओयो होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चला रही थी, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये छात्राएं जिस्म के ग्राहकों से एक रात का 5 हजार रूपये लेती थी.

जब रांची लाइव की टीम ने वायरल दावों की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ये खबर बीते साल 14 अगस्त की है. इससे जुड़े एक खबर के मुताबिक 14 अगस्त, 2024 को रांची पुलिस ने रांची के अरगोड़ा स्थित होटल मौर्य में छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ किया था. यहां से पांच लड़कियों और दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया था. इसी घटना को कुछ शरारती तत्वों ने रविवार को रांची के किसी ओयो होटल से जोड़कर फैलाना शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा.

हमारी पड़ताल में दावा पूरी तरह फर्जी साबित हुआ. वायरल दावों में देखा जा सकता है कि अफवाह फैलाने के लिए जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा था, वो बीते साल 14 अगस्त के दौरान छापेमारी की है.



