HeadlinesJharkhandRanchi

रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा घूमने जा रहे लोगो के लिए जारी की एडवाइजरी, बच्चो के लिए दी विशेष सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी

रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल घूमने जा रहे आम लोगो के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगो को पूजा के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है।

Ranchi. रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल घूमने जा रहे आम लोगो के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगो को पूजा के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी नागरिक आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से बचें और सौहार्दपूर्ण वातावरण का समर्थन करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक, तथ्यहीन या आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो, और संदेशों को साझा करने से पूरी तरह बचें। ग्रुप एडमिन सुनिश्चित करें कि उनके ग्रुप में किसी प्रकार की गलत जानकारी या आपत्तिजनक सामग्री साझा न हो। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना या अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राँची पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए ज़िम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। ध्वनि प्रदुषण को लेकर भी एडवाइजरी में कहा गया है कि शहर में निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा, बल्कि सार्वजनिक शांति भी बनी रहेगी। सभी नागरिक इस नियम का सख्ती से पालन करें।

पुलिस ने बच्चो को लेकर जा रहे लोगो से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। एडवाइजरी में सलाह दी गयी है कि पंडाल भ्रमण के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अभिभावक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य डाल दें। अपनी गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। शराब व नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाएं।

किसी भी असामाजिक गतिविधि, अफवाह, या अप्रिय घटना के बारे में जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आप कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8987790664, 8987790619 पर संपर्क कर सकते हैं या 112 पर कॉल कर सकते हैं। आप राँची पुलिस के ट्विटर अकाउंट (@ranchipolice) या फेसबुक पेज (Ranchi police) पर भी सूचना साझा कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button