HeadlinesJharkhand

झारखंड में कुड़मी समाज का प्रदर्शन, 40 स्टेशनों पर ट्रेनें रोकीं, एग्जाम देने वाले छात्र हो रहे परेशान

रांची: झारखंड में कुड़मी समाज ने खुद को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की अपनी पुरानी मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन आज से यानी 20 सितंबर से शुरू कर दिया है. आदिवासी कुड़मी समाज मंच के आह्वान पर शनिवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में कुड़मी समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए और रेल परिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया. रांची रेलवे स्टेशन पर हाथों में झंडा लिए दर्जनों की संख्या में आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गए हैं. वहीं, मूरी स्टेशन के पास भी काफी संख्या में लोग जमा हैं.

राज्य के कई शहरों में आंदोलन शुरू

आदिवासी कुड़मी समाज मंच के आह्वान पर आंदोलनकारी लगातार रेलवे ट्रैकों की तरफ बढ़ रहे हैं. कहीं-कहीं पर तो सुबह 4:00 बजे से ही स्टेशनों पर कब्जा कर लिया गया है. बोकारो, रांची, गिरिडीह के छोटे स्टेशनों पर भारी संख्या में आंदोलनकारियों के द्वारा रेल ट्रैक पर कब्जा कर लिया गया है.

कई स्टेशन पर तो भीड़ बीच ट्रैक पर जाकर बैठ गई है. हालांकि तमाम कुर्मी बहुल इलाकों में देर रात तक पुलिस आंदोलनकारियों को नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग करती रही. लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है.

आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द

धनबाद मंडल अंतर्गत आदिवासी कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस रद्द कर दी गई. इसके अलावा ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर मेमू, बरवाडीह-गोमो पैसेंजर ट्रेन और बीडीएम 53357 पैसेंजर ट्रेन कैंसिल कर दिया गया है. 63557 बरकाकाना टू वाराणसी पैसेंजर ट्रेन कोले रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे से खड़ी है.

ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस, आज यानी शनिवार को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 11:35 बजे के स्थान पर 18:35 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button