
Ranchi. रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास आज दर्दनाक हादसा हुआ। सरला बिरला पब्लिक स्कूल की बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
हैरान करने वाली बात ये है कि इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे युवती को कुचल कर बेफिक्र बस चालक बस को दौड़ाता हुआ अपनी ही धुन में आगे बढ़ता जा रहा है। बस में मौजूद शिक्षकों को भी हादसे का कोई आभास नहीं हुआ। जब मोड़ से बस आगे बढ़ी तो स्थानीय लोगो ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया। ऐसा तभी संभव है जब बस की रफ़्तार ज्यादा हो और उसकी आवाज से आसपास की कोई आवाज सुनाई ना दे। युवती के पिता श्याम रांची के डिस्टिलरी तालाब के पास बने वेंडर मार्केट में मछली की दुकान लगाते है। आक्रोशित लोगो ने युवती के पार्थिव शरीर को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जिससे घंटो बूटीमोड़-खेलगांव- कोकर की सड़क जाम रही। देखिये हादसे का हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज..



