
रांची: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर आ रहा है. सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक खेलगांव स्टेडियम, रांची में किया जाएगा. यह रैली झारखंड के मूल निवासी युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है.
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) पास करना आवश्यक था. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, उनके एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से उनके पंजीकृत खाते पर उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त एडमिट कार्ड पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेजे गए हैं.
बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश:
भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन जनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. रैली स्थल पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में लिखे दिन और समय के अनुसार पहुंचना होगा. इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे. सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि एंड्रॉयड फोन लाना भी अनिवार्य किया गया है.
पदों का विवरण:
इस रैली के माध्यम से अग्निवीर योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में नियुक्ति की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
- अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
- अग्निवीर (तकनीकी)
- अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
समस्या होने पर सीधे संपर्क करें:
यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है, तो वे सेना भर्ती कार्यालय, मेन रोड (ओवरब्रिज), रांची में प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
प्रक्रिया होगी पूरी पारदर्शी:
सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी दलाल, एजेंट या फर्जी व्यक्ति के बहकावे में न आएं. भर्ती में सिर्फ योग्यता और फिटनेस के आधार पर ही चयन किया जाएगा.
रैली स्थल पर रहेगी समुचित व्यवस्था:
- अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए खेलगांव स्टेडियम में पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
- मेडिकल सुविधा और एंबुलेंस सेवा
- ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा बल की तैनाती
- विश्राम क्षेत्र, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं
- इन सुविधाओं की शुरुआत प्रतिदिन सुबह 4 बजे से कर दी जाएगी.
उपायुक्त की अपील:
रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने युवाओं से अपील की है कि वे तैयारी के साथ भर्ती में भाग लें और अपने भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा, यह सेना में सेवा का एक स्वर्णिम अवसर है. अभ्यर्थी केवल अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा करें.
अधिक जानकारी के लिए:
अभ्यर्थी भारतीय सेना की वेबसाइट या सेना भर्ती कार्यालय, रांची से संपर्क कर सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से अबुआ साथी हेल्पलाइन नंबर 9430328080 पर भी जानकारी उपलब्ध है.



