HeadlinesJharkhandRanchi

कल दूसरी सोमवारी, देवघर प्रशासन सतर्क, उपायुक्त ने भीड़ प्रबंधन और निगरानी को लेकर दिए निर्देश, कहा – समन्वय और संवेदनहीनता की कोई गुंजाइश ना रहे

देवघर. दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहली सोमवारी से अधिक होगी। सुल्तानगंज प्रशासन से मिल रहे इम्पुट के अनुसार अप्रत्याशित भीड़ दूसरे रविवार और सोमवार को उमड़ने की संभावना है। अनुमान के मुताबिक दूसरे सोमवार के मौके पर बाबा धाम में दो लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण करेंगे। इसलिए समन्वय और संवादहीनता की कोई गुंजाइश नहीं रहें, हर प्वाइंट पर कड़ी मॉनिटरिंग करें। उक्त बातें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त ब्रीफिंग में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों से कही।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला में पूरी तरह सजग रहें, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान सोमवार के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। आप सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें। ध्यान रखें कि कतार लगातार आगे बढ़ता रहे। हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की अच्छी छवि लेकर जायें। श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ती रहे, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें।

संयुक्त ब्रीफिंग में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो चुके हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो। भीड़ नियंत्रण करने में कोई भी दिक्कत नहीं हो। एसपी ने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अफसर हैं सभी निर्धारित क्षेत्र में सजग रहें और आवश्यकतानुसार कदम उठायें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button