HeadlinesJharkhandRanchi

रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक अस्पताल, एशियन डेवलपमेंट बैंक देगा झारखंड सरकार को 1000 करोड़ की वित्तीय मदद

रांची: झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की पहल पर झारखंड को एशिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ‘रिम्स-2’ की सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से 1000 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी, जबकि शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. अंतर्राष्ट्रीय बैंक के सीधे सहयोग से स्पष्ट है कि रांची में बनने वाले रिम्स-2 को वैश्विक ऊंचाई मिलने जा रही है. राजधानी रांची में बनने वाला यह 2600 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल एक साथ सभी मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराएगा. यह झारखंड को देश के मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करेगा. दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार उपस्थित थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने अमृता हॉस्पिटल का किया था दौरा:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के साथ दिल्ली के फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल का दौरा कर वहां की चिकित्सा, प्रबंधन और शोध क्षमताओं का गहन अध्ययन किया. उसी आधार पर ‘रिम्स-2’ को अमृता मॉडल पर विकसित किया जाएगा. उनके साथ भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे.

दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

हेमंत के सपनों को धरातल पर उतार रहे हैं – डॉ इरफान अंसारी:

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि झारखंड की चिकित्सा व्यवस्था को वैश्विक मंच पर ले जाने वाला परिवर्तनकारी कदम है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह परियोजना तीव्र गति से क्रियान्वित होगी. वे मुख्यमंत्री के सपनों को धरातल पर उतार रहे हैं. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हो सका, उसे अब झारखंड में हकीकत बनाया जा रहा है. आने वाले समय में रिम्स-2 पूरे देश के लिए स्वास्थ्य सेवा का नया मानक बनेगा. परियोजना के वित्तीय ढांचे को लेकर अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक से 1000 करोड़ का वित्तीय सहयोग मिलेगा, जबकि शेष राशि राज्य योजना मद से खर्च की जाएगी.

‘रिम्स-2’ की प्रमुख विशेषताएं:

  • 2600 बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
  • कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स जैसी सभी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं
  • मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पारामेडिकल संस्थान, डॉक्टर्स क्वार्टर, हॉस्टल, स्टेडियम
  • अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर एवं टेलीमेडिसिन यूनिट की भी व्यवस्था
  • मरीजों को एक ही परिसर में संपूर्ण उपचार और शिक्षण सुविधाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button