HeadlinesJharkhandRanchi

झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों को जारी हुआ रेड अलर्ट, कल स्कूल बंद

आम लोगो से अपील की गयी है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक घरो से बाहर ना निकले।

रांची. झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, देवघर, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज और गिरिडीह में मूसलाधार वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक उक्त जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। आम लोगो से अपील की गयी है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक घरो से बाहर ना निकले। तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की स्थिति में पेड़ो और बिजली के उपकरणों, खंबो से दूरी बनाये रखे। राज्य के कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश होने का अनुमान है, ऐसे में जलाशयों, जलप्रपातों और नदियों के पास ना जाए। मूसलाधार बारिश से अचानक बाढ़ आ सकती है। लोग जितना हो सके, सतर्क और सावधान रहे। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कल पूर्वी सिंघभूम जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। पूर्वी सिंघभूम प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन और विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। अतः एहतियाती एवं जनहित में जारी आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। हालांकि अन्य जिलों में फिलहाल स्कूलों को लेकर कोई फैसला अबतक नहीं लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button