रामनवमी हो या मुहर्रम, अब त्योहारों में नहीं कटेगी बिजली, हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जारी की SOP
झारखंड में अब पर्व-त्योहारों में निकलनेवाले जुलूस और शोभायात्रा के दौरान बिजली नहीं काटी जाएगी। झारखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शोभायात्रा में चलने वाले झंडों की ऊंचाई तय कर दी गई है।

रांची. झारखंड में अब पर्व-त्योहारों में निकलनेवाले जुलूस और शोभायात्रा के दौरान बिजली नहीं काटी जाएगी। झारखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शोभायात्रा में चलने वाले झंडों की ऊंचाई तय कर दी गई है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने झंडों, वाहनों और साउंड सिस्टम की अधिकतम ऊंचाई चार मीटर तय की है। वाहनों में लगे साउंड सिस्टम और झंडो की ऊंचाई भी जमीन से 13 फीट या चार मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही त्योहारों के दौरान बिजली की सुचारु आपूर्ति बनाए रखने और सुरक्षा के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी की गयी है। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार झंडा खड़ा करने से पहले बिजली के तारों की ऊंचाई और दूरी का ध्यान रखना जरूरी होगा। झंडा लगाते समय बिजली की लाइनों से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो। जेबीवीएनएल ने जनता से आग्रह किया है कि वे हाईकोर्ट द्वारा अनुमोदित इस मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः सख्ती से पालन करे। किसी भी उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
क्या है मानक संचालन प्रक्रिया में:
- त्योहारों और शोभायात्राओं के दौरान सामान्य बिजली की आपूर्ति बंद नहीं होगी।
- जुलूसों/शोभायात्रा में निकलने वाले झंडे, वाहनों पर लगाए डीजे सिस्टम एवं झांकियों की अधिकतम ऊंचाई चार मीटर (13 फीट) तक सीमित हो।
- ऐसे सभी बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति न बैठे एवं उस पर किसी तरह का डीजे या झंडा लगा है, तो जमीन से ऊपर ऊंचाई चार मीटर (13 फीट) से ज्यादा न हो।
- बिजली के पोल पर किसी प्रकार की रस्सी, झालर या कोई अन्य सामान नहीं बांधा जाएगा।
- झंडा अगर खड़ा करना हो, तो उसे बिजली की तारों/उपकरणों से दूर रखें।
- समितियों को पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स की टीम बनानी होगी।
- आम नागरिक या समिति द्वारा बिजली आपूर्ति से जुड़ी कोई समस्या हो तो तत्काल JBVNL के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
- बिजली विभाग द्वारा 24×7 विद्युत नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
- हर जिले में विद्युत पदाधिकारी/कर्मचारी, जिला प्रशासन के साथ समन्वय में रहेंगे।
- शोभायात्रा के मार्ग में आ रहे ट्रांसफार्मर या बिजली के खंभों के पास विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
- प्रमुख स्थलों पर जुलूस के मार्ग पर पर्याप्त विद्युत कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
- संबंधित अधिकारियों द्वारा शोभायात्रा की निगरानी की जाएगी।
- उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।



