
गिरिडीहः जिला के घोड़थम्भा में दो समुदायों के बीच पथराव की घटना घटी है. इस दौरान आगजनी भी की गई है. उपद्रवियों ने 6 दुकानों के अलावा बाइक में लगायी है. स्थिति को देखते हुए गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के अलावा खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के साथ घोड़थम्भा ओपी, धनवार, हीरोडीह, जमुआ के अलावा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यहां काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया है.
बताया जा रहा है कि होली को लेकर एक समुदाय द्वारा मस्जिद के रास्ते जुलूस निकाला जा रहा था, जिसे दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा रोका गया. इसके बाद हाथापाई शुरू हुई और बात पथराव तक चली गयी. पथराव में दोनों समुदायों के लोग घायल हुए है.
इसकी सूचना पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस के साथ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन लोग कंट्रोल में आने को तैयार ही नहीं थे. ऐसे में जिला मुख्यालय से एसपी डॉ विमल कुमार दलबल के साथ पहुंचे. एसपी के पहुंचने के बावजूद लोग आपस में भिड़ रहे थे.
ऐसे में पुलिस सख्त हुई और उपद्रवियों को खदेड़ने का काम शुरू किया गया. काफी देर तक एसपी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं जवान लोगों को खदेड़ने में जुटे रहे तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आयी. दूसरी तरफ दुकान व बाइक में लगायी गई आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की टीम को बुलाया गया है. वहीं पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जिले के अन्य थाना की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.
इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों का कहना है कि दो पक्ष में विवाद के बाद पथराव हुई है. स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. उपद्रव करनेवालों को भी चिन्हित किया जाएगा. दोनों पक्ष से शांति की अपील की गई है.