CrimeHeadlinesJharkhandRanchi

जानिये कौन है अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद सिंह, खेलकूद से है है गहरा नाता, पहली ही पोस्टिंग में कहा था – मै जहां रहूंगा, अपराधी मेरे नाम से थर थर कांपेंगे

अपराधियों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुके प्रमोद कुमार उर्फ़ पीके ने अपने सेवा काल में अबतक कई बड़े अपराधियों को अपने बंदूक से मुक्ति दे दी है।

Dhanbad/Ranchi. कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। अमन साहू के एनकाउंटर के बाद अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन चुके अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद कुमार उर्फ़ पीके का पुलिस रिकॉर्ड शानदार रहा है। प्रमोद कुमार की पहली पोस्टिंग नावाडीह थाना के थाना प्रभारी के रूप में हुई थी। अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान ही प्रमोद ने आम लोगो से संवाद कर उनसे कहा था कि वे जहां भी रहेंगे, अपराधी उनके नाम से थर थर कांपेंगे। अपने कथन को उन्होंने सार्वजानिक जीवन में कई बार साबित भी किया। प्रमोद थाना में आने वाले सभी फरियादियो की फ़रियाद सुनते थे और तत्काल एक्शन भी लेते थे। फरियादियो के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते थे। प्रमोद को जानने वाले बताते है कि रात में भी कोई अपनी फ़रियाद लेकर आता था तो उसकी फ़रियाद सुनी जाती थी।

एनकाउंटर के बाद प्रमोद को लेकर बनने लगे मीम्स

प्रमोद ने ही धनबाद बैंक मोड़ एनकाउंटर को दिया था अंजाम

अपराधियों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुके प्रमोद कुमार उर्फ़ पीके ने अपने सेवा काल में अबतक कई बड़े अपराधियों को अपने बंदूक से मुक्ति दे दी है। प्रमोद ने 2006 में पहली बार नावाडीह थाना का प्रभार लिया था। तब से वे अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाते है। धनबाद के बैंक मोड़ में हुए मुठभेड़ में भी प्रमोद की अहम भूमिका थी। मुथूट फाइनांस कंपनी में डकैती करने आये अपराधियों को उन्होंने ढेर कर दिया था। चर्चित पंद्रह माइल जंगल एनकाउंटर को भी प्रमोद ने ही अंजाम दिया था। इस सड़क पर आय दिन अपराधी लूट पाट करते थे, एनकाउंटर में प्रमोद ने अपराधियों को ढेर कर दिया था। थाना में वे जितने सक्रिय रहे, उतना ही खेलकूद में भी उनकी रूचि देखने को मिली। पीके को बैडमिंटन का शौक है। प्रमोद का मानना है कि खेलकूद से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है।

विवादों से भी रहा पीके का गहरा नाता

प्रमोद अपराधियों के लिए तो काल थे ही, मगर कई बार विवादों में भी फंसे। धनबाद के ईस्ट बसुरिया निवासी एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के हाजिरी बाबू मोहित कुमार मर्डर मामले में न्याय और मुआवजा की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे परिजनों और आम लोगो पर उन्होंने लाठियां चटकायी थी। पीके सिंह की इस अमनावीय हरकत का मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचा था। तब सीएम ने ट्वीट कर एसएसपी को प्रमोद पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। झारिया आके माइनिंग विवाद के कारण भी अप्रैल 2021 में प्रमोद को लाइन हाजिर किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button