
रांची. झारखंड में हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही है। रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और एनटीपीसी के कोयला परियोजना के उप महानिदेशक कुमार गौरव की हत्या से पूरा राज्य सन्न है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इन सब के बीच आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी से जब पत्रकारों ने राज्य में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री की आशंकाओं पर सवाल पूछा तो उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री की आशंकाओं से सिरे से खारिज कर दिया। इरफान अंसारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि झारखंड में कोई गैंग नहीं है। झारखंड को बदनाम किया जा रहा है। यह हमारा झारखंड है। उभरता हुआ झारखंड है। हाल के दिनों में वारदाते हुई है, हम लॉ एंड आर्डर को नियंत्रित करेंगे। इरफान अंसारी ने कहा कि हमे झारखंड पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि आगे से आपराधिक वारदातें ना हो।