
रांची. आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज में झारखंड में आदिवासियों को छेड़ने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा। हेमंत राज में कुछ ऐसा ही हुआ एक वकील साहब के साथ। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर के मामले में अपनी मांगो को रख रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे वकील साहब ने एक आदिवासी युवती पर कथित हाथ उठाया। इसके बाद क्या था, आदिवासी एकता के आगे प्रशासन को भी घुटने टेकने पड़े। हेमंत राज में आदिवासी युवती पर हाथ उठाना वकील साहब को भारी पड़ गया। पुलिस के बीच बचाव से भी जब मामला नहीं सुलझा, तो वकील साहब को बीच चौक पर सबके सामने हाथ जोड़कर आदिवासी समाज से माफी मांगनी पड़ी। तब जाकर वकील साहब को वहां से जाने की इजाजत दी गयी। आदिवासी समाज के उभरते ताकत का यह मामला अब सोशल मीडिया पर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।