HeadlinesCrimeJharkhandRanchi

हजारीबाग में एनटीपीसी के DGM कुमार गौरव की हत्या, वारदात के बाद राजधानी तक हलचल, पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग, आईजी पहुंचे हजारीबाग

भाजपा ने वारदात को लेकर सरकार को घेरते हुए मामले में अविलंब एसआईटी गठित कर जांच की मांग की है।

रांची. हजारीबाग के फतहा में आज एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के उप महाप्रबंधक कुमार गौरव की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब कुमार गौरव अपने घर से गाडी में केरेडारी के लिए निकल रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर गौरव की हत्या कर दी। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की हलचल राजधानी तक महसूस हो रही है। आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग की गयी, जिसमे हत्याकांड में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और काण्ड का अनुसंधान जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बोकारो रेंज के आईजी एम माइकल राज को हजारीबाग भेजा गया है, जहां वे वारदात से जुडे हर पहुलओं की विस्तृत जानकारी ले रहे है। उन्होंने हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत डीएसपी, एसडीपीओ के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

पहले भी हो चुकी है पदाधिकारियों की हत्या

ऐसा पहली बार नहीं है जब अपराधियों ने एनटीपीसी के किसी पदाधिकारी की हत्या की है। इससे पहले पदाधिकारी गोपाल सिंह की हत्या भी इसी तरीके से की गयी थी। एनटीपीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कमला रामजाद ने एनटीपीसी प्रबंधन से कुमार गौरव के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुमार गौरव की हत्या के बाद उन्हें अस्पताल तक खानापूर्ति के लिए लाया गया था, गौरव की हत्या के बाद ही उनकी स्पॉट मौत हो गयी थी।

बीजेपी ने एसआईटी जांच की मांग की

राज्य की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने वारदात को लेकर सरकार को घेरते हुए मामले में अविलंब एसआईटी गठित कर जांच की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है। कल ही रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों के खात्मे के लिए व्यापक अभियान चलाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button