
Ranchi. राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र में आज कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी। वारदात में विपिन घायल हो गए। गोलीबारी में विपिन के कार ड्राइवर, एक निजी और एक सरकारी सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी है। फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए। घायल विपिन मिश्रा को उनके परिजनों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। विपिन मिश्रा के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर मयंक सिंह ने ली वारदात की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्वनोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर मयंक सिंह ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा के साथ काम करने वाले लोगो को भी जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक को चुन चुनकर मारुंगा। साथ ही उसने लिखा है कि इस बार तो बिपिन मिश्रा बच गया, लेकिन कोशिश जारी रहेगी।
एटीएस को जांच का जिम्मा
पूरे मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कॉल डिटेल्स में अंतराष्ट्रीय नम्बरो से कॉल का पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस को कई साक्ष्य हाथ लगे है। इस घटना के जांच की जिम्मेदारी एटीएस को भी सौंपी गयी है।