
रांची. लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (हाथी पांव) को जड़ से खत्म करने के लिए कल से देशभर में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत लोगो को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। इस गंभीर बीमारी के खिलाफ 10 से 25 फरवरी तक व्यापक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। रांची के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (ओरमांझी और तमाड़) से इसकी कल शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत रांची में 2,45,828 लोगो को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। गर्भवती महिलायें, दो वर्ष से छोटे बच्चे और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगो को यह दवा नहीं दी जाएगी। रांची जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, सार्वजानिक भवनों, कॉलेजो में बने बूथों पर लोगो को यह दवा मिलेगी। 33 सुपरवाइजरों की निगरानी में रांची के 323 बूथों पर लोगो को दवा मिलेगी। इस अभियान के अंतर्गत लोगो को डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी।