HeadlinesJharkhandPolitics

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की हुई बीजेपी में वापसी, बोले- कार्यकर्ताओं को हार से हताश होने की जरूरत नहीं

रांची. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का दास होना गर्व की बात है. देश के प्रधानमंत्री प्रधान सेवक के रूप में हैं और मैं भी एक सेवक के पद पर आपकी और झारखंड की जनता की सेवा करने आया हूं. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव परिणाम से थोड़ा भी निराश नहीं होना है, साल 2025 महाकुंभ लेकर आया है जो अमृत देने वाली है. जनता ने सत्ताधारी दल को जनादेश दिया है यदि वो जनता के वादों को पूरा करने में लापरवाही बरतेगी तो हम भी एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते इस सरकार को सदन से लेकर सड़क तक में आवाज बुलंद करने का काम करेंगे और उसे चैन की नींद नहीं सोने देंगे.

रघुवर दास ने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. 1984 में पार्टी ने सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल की थी, उस वक्त लोग हमारी खिल्ली उड़ाते थे. लेकिन बीजेपी का जन्म ही राष्ट्र सेवा के लिए हुआ है, ना कि सत्ता सुख पाने के लिए. उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए साधन है, जनता की सेवा करने के लिए. रघुवर दास ने कहा कि देश के लोगों ने बीजेपी की शासन देखा इसी कारण लगातार तीन बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है. आज देश के 22 राज्यों में एनडीए और बीजेपी की सरकार है.

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ पूर्ण करने का काम करें साथ ही पुराने सहयोगी रघुवर जी के साथ हम सभी मिलकर इस सरकार को जगाने का काम करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button