इस दिन से महिलाओ के खाते में आएगी मइयां सम्मान की राशि, खटाखट बैंक में आएंगे 2500 रुपये..
कार्यक्रम को लेकर सभी जिलों के डीडीसी या एडीएम स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को लाभुक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके खाते में भेजेंगे। मुख्यमंत्री रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में होनेवाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में कुछ लाभुक महिलाओं को सांकेतिक रूप से प्रति लाभुक 2500 रुपए सौंपेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी जिलों के डीडीसी या एडीएम स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्तों से कहा गया कि वे अपने जिलों से लाए जाने वाले लाभुक और बसों की सूची रांची जिला प्रशासन को जल्द उपलब्ध कराएं। हर जिल से जिन बसों के जरिए लाभुकों को शामिल कराया जाएगा, उसका इंचार्ज जेएसएलपीएस दीदी को बनाया गया है। जेएसएलपीएस के एक सीनियर अधिकारी जिलों से भी समन्वय बनाकर रखेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड से ही राज्य की सात लाख से अधिक लाभुक महिलाओ के खाते में मइयां सम्मान की एक-एक हजार रुपए की राशि भेजी थी।