
रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्र रविवार को रांची स्थित जेएसएससी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने वाले है. छात्रों के इस धरना प्रदर्शन को मुख्य विपक्षी दल बीजेपी, आजसू और जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का भी समर्थन हासिल हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्रों के आंदोलन को बीजेपी का पूरा समर्थन है.
21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी सीजीएल की परीक्षा:
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इसी साल 21 और 22 सितंबर को सीजीएल की परीक्षा आयोजित की गयी थी. 2025 पदों के लिए आयोजित की गयी इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली की आशंका को लेकर छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. छात्रों का आरोप है की परीक्षा में पेपर लीक हुआ और पुराने प्रश्न पत्रों से भी कई प्रश्न दोहराये गए. मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की गयी है, जिसपर 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है.
रांची पुलिस की क्या है तैयारी:
शनिवार को रांची में छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस पदाधिकारियों को मामले में पत्र भेजकर सतर्कता बरतने और सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.