
रांची: हेमंत सोरेन गुरूवार को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ग्रैंड विक्ट्री को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को भी मेगा शो बनाने की तैयारी पूरी की चुकी है. कार्यक्रम में देशभर के लगभग सभी इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे. साथ ही करीब एक लाख आम लोगों के कार्यक्रम में आने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में राजधानी रांची में यातायात की समस्या से निपटने के लिए गुरूवार को कई रास्तों में आम लोगों के लिए एंट्री पूरी तरह बंद रहेगा. रांची यातयात पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए रांची के यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. नीचे तस्वीरों में जानिये गुरूवार को रांची की पूरी यातायात व्यवस्था कैसी रहेगी..