राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का न्योता, राजभवन में राज्यपाल से मिले सत्ताधारी दल के विधायक, 28 नवंबर को होगा नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेने जा रहे है।

रांची. प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेने जा रहे है। आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर सत्ताधारी दल के विधायकों ने सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार करते हुए हेमंत सोरेन की अगुवाई में नयी सरकार के गठन का न्योता दिया है। इससे पहले आज सुबह 11 बजे सीएम हेमंत सोरेन के आवास में महागठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमे विभागों के बंटवारे और अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गयी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सत्ताधारी दल के विधायक राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल को सरकार गठन का प्रस्ताव दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren says, “On 28 November the oath ceremony of the new government will take place…”
He adds, “Today we have started the procedure to form the (INDIA) alliance government and in that series, we have staked a… pic.twitter.com/fwYXm8sUUu
— ANI (@ANI) November 24, 2024
राजभवन से बाहर आकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज महागठबंधन की ओर से नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इस प्रक्रिया में आज राज्यपाल के समक्ष हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमें कार्यवाहक सीएम का जिम्मा भी सौंपा है। इस क्रम में कांग्रेस और महागठबंधन के नेता हमारे साथ है। हमने विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा है।
VIDEO | JMM leader Hemant Soren (@HemantSorenJMM) meets Jharkhand Governor Santosh Gangwar at Raj Bhavan in Ranchi, stakes claim to form government.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZDdbZLzsKo
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024