HeadlinesJharkhandJharkhand Vidhansabha Chunav 2024Politics

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था 23 नवंबर को बदली, इन सड़कों पर रहेंगी नो एंट्री, निकलने से पहले जान लें

रांची: विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रांची जिला अंतर्गत प्रथम व द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर, 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित ब्रज गृह में होना है। मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे।

चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी। इसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी। उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:

  • सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड़ तक छोटे मालवाहक/ऑटो/ई-रिक्शा/बस का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
  • दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रांची शहर में छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
  • सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक पिस्का मोड से पंडरा एवं काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो/ ई-रिक्शा/बस पिस्का मोड से बाये मुड़कर कटहल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
  • तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड की ओर आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा/बस तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड़ से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
  • न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश एवं बाहर जाने के लिए कम से कम करें।
  • जरूरत के अनुसार विजय जुलूस के दौरान अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट और बंद किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button