HeadlinesJharkhandJharkhand Vidhansabha Chunav 2024NationalPolitics
एग्जिट पोल में कहीं बीजेपी तो कही जेएमएम गठबंधन को बहुमत, जानिये किस एग्जिट पोल में किसकी सरकार

रांची: आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया। पहले चरण की 41 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ। मतदान के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ गया है। बता दें कि झारखंड में इस बार आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) और एनडीए (NDA) के बीच सीधी टक्कर है। मतदान खत्म होते ही अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल भी जनता के सामने आ चुके है. इन एग्जिट पोल में कहीं बीजेपी गठबंधन तो कहीं जेएमएम गठबंधन को बहुमत दिखाया गया है. आइये जानते है, किस एग्जिट पोल में किसकी सरकार बनती दिख रही है.
- MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 42-47 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 25-30 सीटें और अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाती दिख रही हैं।
- CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 45-50 सीटें, कांग्रेस+ को 35-38 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें।
यह विडियो भी देखें - AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में आईएनडीआईए को 53 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को ३ सीट मिलने का अनुमान है.