
रांची. राजधानी के बूटी मोड इलाके में स्थित मनन विद्या स्कूल का एक छात्र पास के जुमार नदी में डूब गया। वह हॉस्टल के ही कुछ लड़कों के साथ स्कूल कैंपस के ठीक बगल में बहने वाली जुमार नदी की ओर गया था। घटना शनिवार देर रात की है। डूबने वाले स्टूडेंट का नाम पीयूष कुमार है। वह बिहार के गया जिले का रहने वाला है। यहां वह 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। एनडीआरएफ की टीम डूबने वाले छात्र की तलाश कर रही है।
क्या है पूरी कहानी?
स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षिका जया मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात 12 बजे के बाद पांच बच्चे हॉस्टल छोड़ कर जुमार नदी की ओर से गए थे। उसमें से पीयूष कुमार गायब है, जबकि अन्य चार छात्र वापस हॉस्टल आ चुके हैं। बच्चों से डूबने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है।
वहीं नदी के दूसरी ओर बसे मुहल्ले के अरुण कुमार ने बताया कि हमारे घर के कुछ बच्चों का स्कूल के बच्चों के साथ जान परिचय है। देर रात उसके मोबाइल पर फोन आया और बताया कि नदी में एक बच्चा डूब रहा है, उसको बचा लीजिए। इसके बाद हमलोग रात करीब दो बजे नदी की ओर से गए। हमलोग नदी के इस पार थे और कुछ लोग नदी के दूसरी ओर थे।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे नदी की ओर से आए थे, उन्होंने संभवत: अपने हॉस्टल भी फोन किया था। स्कूल के गार्ड आदि आए थे और पानी में उतर कर तलाशने की कोशिश की।
12 घंटे बाद एनडीआरएफ ने शुरू की तलाशी:
छात्र के डूबने की घटना शनिवार देर रात की है। स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र के परिजन को जानकारी दी गई। आज 10 बजे के करीब परिजन स्कूल पहुंचे। उन्हें कैंपस के भीतर ले जाया गया। इस तमाम प्रक्रिया के बाद दोपहर दो बजे के करीब एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची। छह से अधिक लोगों की टीम नदी पर बने पूल के दोनों ओर तलाशी शुरू की। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली तलाशी के बाद भी छात्र का शव बरामद नहीं हो सका है।
सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन:
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में है। स्कूल कैंपस में पहुंचे परिजनों की किसी से बात नहीं हो सकी। पुलिस भी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बता सकी है। नदी में एनडीआरएफ की तलाश जारी है। वहीं देर रात तमाम सुरक्षा के बाद भी बच्चे हॉस्टल से बाहर निकल गए, इस सवाल पर प्रबंधन की ओर से कुछ भी कहने बचा जा रहा है।