HeadlinesNationalSportsTrending

140 करोड़ उम्मीदों को बड़ा झटका, फाइनल से पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, बिना खेले ही ओलंपिक से बाहर हुई, देशभर में गुस्सा, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा बयान

पेरिस. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. फाइनल से पहले उनको आयोग्य घोषित किए जाने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है. अब वह न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वह सिल्वर पदक की हकदार रही हैं. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया. जिस कारण वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.

एएनआई के हवाले से भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, ‘यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी’.

फाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास:

बता दें, विनेश फोगाट ने कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर पहली बार इतिहास रच दिया था. फाइनल में पहुंचने वाली वह भारत की पहली महिला पहलवान थी. इसके साथ ही तीन ओलंपिक में भाग लेने के बाद उन्होंने पहली बार कोई पदक पक्का किया था. उनके अयोग्य घोषित होने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारत को अब इस 50 किग्रा वर्ग में सिल्वर पदक भी नहीं मिल पाएगा.

सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा:

इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि पहलवान का वजन स्वीकार्य सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे.

गत चैंपियन को दी थी मात:

फोगाट ने अपने पहले मुकाबले जापान की पिछले ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को करारी मात दी थी. उनकी विरोधी जापानी रेसलर आज तक एक भी मुकाबला हारी नहीं थी. विनेश उनको हराने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय रेसलर है.

इस बीच पीएम मोदी ने फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनका उत्साह बढ़ाया और अपना दुख प्रकट किया. इस संबंध में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”


राहुल गांधी ने दुःख जताया:

इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा.


विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी. आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश. आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button