
रांची. बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगा’वत कर दी है. लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव ल’ड़ने का ऐलान कर दिया है. अपनी सफाई में लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि राजमहल में विजय हांसदा का क’डा वि’रोध होने के बावजूद कल्पना सोरेन ने उन्हें टिकट दे दिया. जबकि बसंत सोरेन ने खुद कहा था कि विजय हांसदा की स्थिति ठीक नहीं है. मैं बागी नहीं हुआ हूं, झामुमो बागी हो गया है.