
रांची. कल यानी 16 फरवरी 2024 को किसान और मजदूर संगठनों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन मिला है. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि शुक्रवार को बुलाये गए भारत बंद का राजधानी रांची में क्या असर देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर आंदोलन में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है. ऐसे में रांची समेत अन्य जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को बंद के दौरान प्रदर्शन में शामिल हो सकते है. इसके अलावा वाम दलों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है. शुक्रवार को भारत बंद के दौरान रांची के सैनिक मार्किट से फिरायालाल चौक तक विशाल जुलूस प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया है. ये जुलूस विभिन्न मजदूर व किसान संगठनों की ओर से आयोजित किया गया है. शुक्रवार को राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा भी प्रदर्शन की जानकारी मिल रही है. ऐसे में खासकर रांची के मेन रोड और फिरायालाल चौक में जाम का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए स्कूलों के बंद होने की संभावना कम है. अभी तक किसी स्कूल ने बंद की घोषणा नहीं की है.
आपको बता दें कि, देशभर के किसान संगठन पिछले 3-4 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इसी बीच 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (देशव्यापी हड़ताल) का आह्वान किया है. यह देशव्यापी हड़ताल 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी. भारत बंद के अलावा, आंदोलनकारी किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में भी शामिल होंगे.