
Ranchi. रांची रामोत्सव के लिए तैयार है. सड़को पर भगवा ध्वज लहरा रहे है. श्री राम भजनो से माहौल राममय हो गया है. 22 जनवरी के दिन अयोध्या के श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी रांची में भी लोगो के अंदर आस्था परवान चढ़ चुकी है. इन सब के बीच जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है. शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानो को विधि व्यवस्था में तैनात किया गया है. जिला पुलिस के 500 जवानो को ड्यूटी पर लगाया गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाये हुए है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने, भड़काऊ गीतों को बजाने वालो पर पुलिस का डंडा चलने वाला है. राजधानी को पुलिस ने पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च: प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले रांची में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज रांची जिला प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाको में फ्लैग मार्च किया. आम लोगो से शांति व्यवस्था बनाकर रामोत्सव मनाने की अपील की गयी है. जिला प्रशासन ने थानों को निर्देशित किया है कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनपर 24 घंटे नजर रखे, जो विधि व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर सकते है. शहर में क्यूआरटी की टीम को भी तैनात किया गया है. साथ ही 24 घंटे गश्ती दल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.