जयराम महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बोले – जहां से विधि का निर्माण होता है, वहां जाकर जनता की आवाज रखेंगे
जयराम महतो ने कहा कि पढ़े लिखे युवाओ को राजनीति में आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि धनबाद मेरा जिला है, मगर मेरा कर्मक्षेत्र गिरिडीह लोकसभा है.

रांची. जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आज गिरिडीह में प्रेस कांफ्रेंस कर जयराम ने चुनावी ताल ठोक दी. जयराम महतो ने कहा कि जिस सदन में जनता की आस्था है, जहां से कानून बनते है. वहां जाकर जनता की आवाज उठाने से जनता को उसका अधिकार मिलेगा. इसका कोयलांचल को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लगातार कोयलांचल में स्थापित कंपनियों जैसे टाटा, वेदांता और तमाम फैक्ट्रियों की गलत नीतियों के खिलाफ सार्वजनिक मंच से मै लगातार आवाज उठाता रहा हूँ. उन्होंने कहा कि मै गिरिडीह लोकसभा से नाता रखता हूँ, और मेरे साथी यहीं चाहते है कि मैं इस क्षेत्र का नेतृत्व करूं. लिहाजा इस सीट का मै चयन करता हूँ, यहां की लड़ाई निर्णायक होगी. जयराम ने कहा कि गिरिडीह की जनता का आशीर्वाद लेने के लिए, उनसे जानने के लिए की उनके किन मुद्दों को हम सदन के पटल पर रख सके, इसके लिए आज मै यहां आया हूँ.
जयराम महतो ने कहा कि पढ़े लिखे युवाओ को राजनीति में आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि धनबाद मेरा जिला है, मगर मेरा कर्मक्षेत्र गिरिडीह लोकसभा है. उन्होंने कहा कि वे और उनके नेता धनबाद और गिरिडीह दोनों लोकसभा सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
एजेंसियों का दुरूपयोग हो रहा है
जयराम महतो ने आज केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग पर भी चिंता जाहिर की. जयराम ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं है. उन राज्यों में एजेंसिया सक्रीय है. उन्होंने पूछा क्या बीजेपी शासित राज्यों में कोई भ्रष्टाचार नहीं है, भाजपा नेताओ के पास कोई काला धन नहीं है? जयराम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग ना हो, इसके लिए सत्ता में लगातार परिवर्तन होना चाहिए. अगर कोई थर्ड फ्रंट चुनाव लड़ता है, तो यह देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है.