रांची में शुरू हुआ हॉकी का दंगल, ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए 8 देशो की भिड़ंत शुरू, जर्मनी ने चिली को पहले मैच में रौंदा, आज चार मैच
इन सभी मैच का आनंद दर्शक निःशुल्क उठा सकते है. स्टेडियम में दर्शको के लिए एंट्री फ्री है.

रांची. ओलिंपिक खेलो में जगह बनाने के लिए आठ देशो की टीम आज से रांची के रन के उतरेंगी. हॉकी के इस महादंगल की शुरुआत आज से हो गयी है. राजधानी के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 12 बजे से खेला गया था. जर्मनी और चिली के बीच खेले गए इस मैच में चिली को जर्मनी ने 3-0 से मात दी. जर्मनी की ओर से पहला गोल सेलिन ओरुज, दूसरा गोल जेत्ते फ़्लेस्कुटज एवं तीसरा गोल नोल्टे लिसा ने किया। ज़िम्मेरमाण सोंजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
आज ही जापान बनाम चेक रिपब्लिक के बीच दोपहर 02:30 बजे से मैच जारी है. इसके बाद न्यूजीलैंड बनाम इटली के बीच शाम 05:00 बजे से मैच होगा. और आज अंतिम मैच शाम 7.30 बजे भारत बनाम अमेरिका के बीच होगा.
Germany gets their campaign underway at the #FIHOlympicQualifiers, Ranchi with a 3 -0 win against Chile.
Goal scorers:
7′ Oruz Selin
10′ Fleschütz Jette
38′ Nolte Lisa🇩🇪 Ger 3 : 🇨🇱 0#HockeyIndia #IndiaKaGame #EnRouteToParis @CMO_Odisha @FIH_Hockey @IndiaSports… pic.twitter.com/Db130jeKje
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2024
इन सभी मैच का आनंद दर्शक निःशुल्क उठा सकते है. स्टेडियम में दर्शको के लिए एंट्री फ्री है.